उत्तराखण्ड हल्द्वानी

हल्द्वानी में ईजा-बैंणी महोत्सव की धूम, सीएम ने महिलाओं पर बरसाए फूल

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी में आज से ईजा-बैंणी महोत्सव का आगाज हो गया है। सीएम धामी ने इस दौरान नैनीताल जिले को 713 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी। ईजा-बैंणी महोत्सव में सीएम धामी ने महिलाओं पर पुष्प वर्षा की। इसके साथ ही सीएम ने स्थानीय उत्पादों के स्टॉल्स पर जाकर उत्पादों को भी देखा।

हल्द्वानी में ईजा-बैंणी महोत्सव की धूम

हल्द्वानी में ईजा-बैंणी महोत्सव की धूम है। महोत्सव में हजारों की संख्या में महिलाएं पहुंची। जिनका स्वागत सीएम धामीने फूल बरसा किया। महिलाओं ने भी जगह-जगह पर सीएम धामी का स्वागत कलश यात्रा से किया। इस दौरान प्रभारी मंत्री रेखा आर्य भी मौजूद रहीं।

cm dhami haldwani

सीएम ने स्थानीय उत्पादों के स्टॉल्स का किया निरीक्षण

ईजा-बैंणी महोत्सव में लगाए गए स्थानीय उत्पादों के स्टॉल्स का सीएम धामी ने निरीक्षण किया। सीएम धामी ने स्थानीय उत्पादों के बारे में भी जानकारी ली।

eja bani mahotsav

सीएम ने खुद भी बनाए मिट्टी के बर्तन

सीएम धामी ने स्थानीय उत्पादों के निरीक्षण के दौरान सीएम धामी मिट्टी के बर्तनों के बारे में बारीकी से जानकारी ली। इस दौरान सीएम ने खुद भी बर्तन बनाए।

eja bani mahotsav
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव