उत्तराखण्ड हल्द्वानी

हल्द्वानी -ट्यूबवेल खराब, बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे ग्रामीण

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी के हिम्मतपुर मल्ला क्षेत्र में ग्रामीणों को ट्यूबवेल खराब होने के चलते परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जल निगम के अधिकारियों की उदासीनता ने जनता की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।


क्षेत्र में ट्यूबवेल की मोटर खराब होने से ग्रामीण पानी की बूंद-बूंद के लिए तरसने को मजबूर हो रहे हैं। लगातार अधिकारियों की उदासीनता ने इस समस्या को और भी बढ़ा दिया ह। हालात इतने बुरे हैं कि पेयजल टैंकर की व्यवस्था करने पर भी विभाग नाकाम हो रहा है। जिसके परिणामस्वरूप जनता को पेयजल की दिक्कतों का सामना कर रही है।


ग्रामीणों का साफ तौर पर आरोप है कि जल संस्थान के अधिकारियों की लापरवाही से दिक्कतें बढ़ रही है। वहीं मामले को लेकर जल निगम के जेई महेश सती का कहना है कि टीम द्वारा ट्यूबवेल ठीक करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। जल्द ट्यूबल ठीक होने के बाद पेयजल आपूर्ति की जाएगी।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव