प्रदेश में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए। भारतीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक उत्तकाशी में देर रात दो बजकर दो मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 3.1 दर्ज की गई।
भूकंप के कारण फिलहाल किसी भी प्रकार के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है। मिली जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र मोरी अन्तर्गत सांकरी के सिंगतूर रेंज के वन क्षेत्र में जमीन से पांच किमी नीचे था। बता दें कि उत्तरकाशी भूकंप की दृष्टि से बेहद ही संवेदनशील है।