उत्तराखण्ड

यहाँ निर्माणाधीन टनल का हिस्सा टूटा, बड़ी संख्या में मजदूरों के फंसे होने की आशंका

खबर शेयर करें -

उत्तरकाशी में यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिलक्यारा से डंडालगांव तक निर्माणाधीन सुरंग का हिस्सा टूट गया है। बताया जा रहा है सुरंग के अंदर 25 से ज्यादा मजूदर फंसे हुए हैं।

.
बड़ी संख्या में मजदूरों के फंसे होने की आशंका
जिला आपदा प्रबंधन उत्तरकाशी ने इसकी पुष्टि की है। हालांकि अभी इसी सटीक सूचना नहीं है कि अंदर कितने मजदूर फंसे हुए हैं। कंपनी की ओर से मलबे को हटाने का कार्य किया जा रहा है। मौके पर पांच 108 एंबुलेंस तैनात की गई हैं।

मजदूरों का रेस्क्यू जारी

.
हादसे की वजह भूस्खलन होना बताई जा रही है। सिलक्यारा की ओर सुरंग के द्वार से 200 मीटर की दूरी पर यह भूस्खलन हुआ है। जबकि जो मजदूर काम कर रहे थे वो वाहन द्वार के 2800 मीटर अंदर हैं। रेस्क्यू के लिए जिला प्रशासन के साथ एसडीआरएफ की टीम और पुलिस भी मौके पर ही मौजूद है।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव