उत्तराखण्ड हल्द्वानी

हल्द्वानी-छात्रसंघ चुनाव की अराजकता को देखते हुए इस बार पुलिस प्रशासन ने बड़ा कदम,एसपी सिटी ने कही ये बात

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी में छात्रसंघ चुनाव की अराजकता को देखते हुए इस बार पुलिस प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। पूर्व में हुए हुड़दंग और अराजकता को देखते हुए पुलिस ने पहली बार छात्रसंघ चुनाव में रैपिड एक्शन फोर्स लगाई है। इसके अलावा पीएसी और आईआरबी के साथ ही भारी मात्रा में जिले का पुलिस फोर्स भी तैनात किया गया है।


एसपी सिटी हरबंस सिंह का कहना है कि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष छात्रसंघ चुनाव कराने के लिए पुलिस पूर्ण रूप से मुस्तैद रहेगी। इसके अलावा नैनीताल हाईवे में कॉलेज के पास तिकोनिया से ट्रैफिक डाइवर्ट किया जाएगा। इसके साथ ही छात्रसंघ चुनाव में मतगणना के बाद किसी भी प्रत्याशी द्वारा विजय जुलूस निकालने पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया गया है।


गौरतलब है कि कुमाऊं के सबसे बड़े कॉलेज एमबीपीजी कॉलेज में इस बार 8000 से ज्यादा छात्र-छात्राएं मतदान करेंगे। अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के सूरज रमोला और निर्दलीय प्रत्याशी संजय जोशी के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है। कल सात नवंबर को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित 10 पदों के लिए सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक मतदान होगा। जिसके बाद मतगणना होगी और देर रात तक नतीजे आएंगे।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव