उत्तराखण्ड

प्याज के भाव ने जनता को रुलाया,बढ़ते दामों के चलते बिगड़ा रसोई का बजट

खबर शेयर करें -

त्योहारी सीजन से पहले ही प्याज के भाव ने जनता को रुलाना शुरू कर दिया है। उत्तराखंड में भी प्याज 80 से 100 रुपए प्रति किलो तक बेचा जा रहा है। जिससे आम जमता की जेब में खासा प्रभाव पड़ा है।


बता दें आवक घटने से प्याज के दामों में अभी और इजाफा होने की आशंका जताई जा रही है। प्याज के साथ ही लहसुन और टमाटर के दाम भी बढ़ने लगे हैं। गढ़वाल और देहरादून में प्याज 80 से 100 रुपए तक बेची जा रही है। जबकि कुमाऊं क्षेत्र में प्याज दो कैटेगरी में बेची जा रही है।


छोटी प्याज की कीमत 70-80 रुपए प्रति किलो है तो वहीं बड़े साइज की प्याज के दाम 90-100 रुपए प्रति किलो तक बेची जा रही है। दीपावली से पहले प्याज के भाव ने रुलाना शुरू कर दिया है। जहां कुछ समय पहले तक प्याज 20 से 30 रुपए प्रति किलो बिक रहा था। वहीं अब प्याज की कीमत ने आसमान छू लिया है।


त्योहारी सीजन में प्याज के दामों में हुई अचानक बढ़ोतरी के चलते लोगों की रसोई का बजट बिगड़ने लगा है। जिससे लोग परेशान हैं। नवरात्र और श्राद्ध के समय प्याज की बिक्री धीमी होने के बाद प्याज के अचानक बढ़े दामों से ग्राहक परेशान हैं।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव