उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का विगत दिवस पूर्व सड़क हादसा हो गया था जिसके बाद उन्हें राजधानी देहरादून के जॉली ग्रांट स्थित हिमालयन अस्पताल में एडमिट कराया गया इस दौरान उनके हाल-चाल जानने के लिए कई नेता अस्पताल में उनसे मिलने पहुंचे वहीं इसी बीच हरीश रावत की चोट लगने की पुष्टि हुई है जानकारी के अनुसार पूर्व सीएम हरीश रावत की एमआरआई, सीटी स्कैन और ईको आदि टेस्ट रिपोर्ट आई।
जिसमें पसली में चोट और कमर में हल्की चोट की पुष्टि हुई है। चिकित्सकों ने फिलहाल उन्हें कुछ दिन और अस्पताल में रुकने की सलाह दी है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूर्व सीएम हरीश रावत का हाल जानने के लिए जौलीग्रांट स्थित हिमालयन अस्पताल पहुंचे।
वहां पहुंचकर सीएम धामी ने हरीश रावत के स्वास्थ्य की जानकारी ली।बता दें सीएम धामी आज नई दिल्ली से लौटेते समय जौलीग्रांट एयरपोर्ट से सीधे हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट पहुंचे।
वहां पहुंचकर उन्होंने अस्पताल में भर्ती पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का हाल जाना और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।