आज उत्तराखंड परिवहन निगम मृतक आश्रित संघर्ष समिति के बैनर तले निगम के मृतक आश्रितों का नियुक्ति के लिए सोहल्वे दिन (16th) दिन भी धरना जारी रहा । धरने में निगम महासंध के अध्यक्ष दिनेश गोसाई द्वारा कहा गया कि फाइल मुख्यमंत्री जी जिनके पास परिवहन निगम और परिवहन विभाग भी है इसलिए परिवहन मंत्री जी के के लिए अंनुमोदन के लिए गई हुई है जिसे काफी दिन हो गए हैं परंतु मुख्यमंत्री जी के द्वारा अपने कार्य के व्यस्था के कारण फाइल का अंनुमोदन नही किया गया इस मंच के माध्यम से मृतक आश्रित संयुक्त मोर्चा एवं राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ ने माननीय मुख्यमंत्री जी से अनुरोध किया गया कि मृतक आश्रितों की फाइल जल्द से जल्द अनुमोदन करने का कष्ट करे जिससे की फाइल आपकी अध्यक्षता में कैबिनेट मे जाकर नियुक्ति की परिक्रिया शुरू हो सके संयुक्त मोर्चा ने बताया कि उत्तराखंड के तीनों मंडल से मृतक आश्रित एकता विहार देहरादून में धरना प्रदर्शन मे सम्मिलित हो रहे हैं एवं राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ एवं रोडवेज की अन्य यूनियने भी मृतक आश्रितों के दर्द को समझते हुए संघर्ष समिति को अपना समर्थन दे रही है ।
समिति ने बताया कि परिवहन विभाग इस समय स्वयं माननीय मुख्यमंत्री जी देख रहे हैं इसलिए समिति को युवा मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी पर पूर्ण विश्वास है कि वे जल्दी मृतक आश्रितों को निगम में नियुक्ति प्रदान करेंगे । धरने में श्री दिनेश गोसाई (प्रदेश अध्यक्ष राज्य निगम कर्मचारी महासंघ,) श्री वी एस रावत(महासचिव राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ उत्तराखंड) एवं
धरना प्रदर्शन मे *विकास कुमार,(देहरादून )आशीष सिंह,(देहरादून )हरिओम सिंह,(काशीपुर) तुषार,(रुद्रपुर) रजत कुमार, , मोहित सेठी, अखिलेश जोशी, प्रयाग सिंह, अमरीश कुमार वंश शर्मा, (सहारनपुर )नामांशु,देव,शुभम कापरी, विपिन गंगवार . वैशाली बिष्ट आदि सम्मिलित हुए
अंकित उनियाल (सयोजक ) मोहित शर्मा ( सायोजक) एवं अन्य सदस्य सम्मिलित हुए ।