उत्तराखण्ड हल्द्वानी

हल्द्वानी में आवारा जानवरों की धरपकड़ का अभियान तेज

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी में जिला प्रशासन के निर्देश के बाद नगर निगम हरकत में आ गया है। प्रशासन के निर्देश के बाद नगर निगम ने आवारा जानवरों को पकड़ने का अभियान शुरू कर दिया है।


नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले एक हफ्ते में अब तक 20 आवारा सांड को पकड़कर बाजपुर गौशाला भिजवा दिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। जिला प्रसाशन की ओर से नगर निगम को पहले एक्सीडेंट करने वाले या चोट पहुंचाने वाले सांडों को पकड़ने के निर्देश दिए गए हैं।


जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कहा की उसके बाद ही आवारा गौवंश को पकड़ कर गौशालाओं में भेजा जाएगा। गौशालाओं के लिए भी कई विकल्प खोजे जा रहे हैं। जल्द गौशाला भी बनकर तैयार हो जाएगी। बता दें हल्द्वानी में आवारा पशुओं के आतंक मचाया हुआ है। आए दिन शहर में आवारा पशुओं की समस्या बनी हुई है।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव