उत्तराखण्ड हल्द्वानी

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रावत पहुंचे हल्द्वानी, प्रेस वार्ता कर दी अहम जानकारी

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी।उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आज हल्द्वानी पहुंचे। यहां उनके द्वारा भाजपा कार्यालय में एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई। जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदि कैलाश यात्रा को लेकर कहा कि कैलाश मानसरोवर यात्रा को सरल बनाने के लिए पीएम मोदी लिपुलेख आ रहे हैं ।

अब भारत से कैलाश मानसरोवर को देखा जा सकेगा इसके लिए काम किया जाएगा। इसी दौरान पूर्व सीएम रावत के द्वारा कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिथौरागढ़ में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे जिसको लेकर स्थानीय लोगों में उत्सुकता बनी हुई है ।

वही कोरोना काल के बाद कैलाश मानसरोवर यात्रा नहीं हो पा रही थी लेकिन अब लिपुलेख से ही कैलाश मानसरोवर के दर्शन हो जाएंगे। तीरथ रावत का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबको साथ लेकर चलने वाले नेता हैं।

उनके नेतृत्व में एक मजबूत भारत का निर्माण हो रहा है, और 2024 में भी पूर्ण बहुमत के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव