उत्तराखण्ड हल्द्वानी

हल्द्वानी : अनियंत्रित होकर मेडिकल स्टोर की दीवार में घुसी कार, कई लोग घायल

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी में सुशीला तिवारी अस्पताल के पास आज एक सड़क हादसा हो गया। दो कार की भिड़ंत में एक कार मेडिकल स्टोर में जा घुसी। हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


हादसा आज का है। बताया जा रहा है कार नाबालिग चला रहे थे। दो कार के बीच भिड़ंत हो गई और अनियंत्रित होकर मेडिकल स्टोर से जा टकराई। हादसे में कुछ लोग भी घायल बताए जा रहे हैं जिन्हें इलाज के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


बताया जा रहा है कार के टकराने से चालक का एयरबैग भी खुल गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की पड़ताल शुरू कर दी है।

एसपी सिटी का कहना है कि पुलिस द्वारा दोनों गाड़ियों की जानकारी जुटाई जा रही है और सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं। अगर नाबालिग गाड़ी चलाते पाए गए तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव