उत्तराखण्ड नैनीताल हल्द्वानी

उत्तराखंड एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी, सरोवर नगरी से पुष्पांजलि के डायरेक्टर को किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। उत्तराखंड एसटीएफ को आखिरकार एक बार फिर कामयाबी हासिल हुई है बता दे कि इस बार उत्तराखंड एसटीएफ के द्वारा पुष्पांजलि के डायरेक्टर राजपाल वालिया को नैनीताल से गिरफ्तार कर लिया गया है पुष्पांजलि के डायरेक्टर के ऊपर ₹25000 का इनाम भी घोषित किया गया था फिलहाल एसटीएफ के द्वारा यह एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है राजपाल वालिया के ऊपर अब तक कई मुकदमे भी दर्ज है जिनमें उनके द्वारा करोड़ों की धोखाधड़ी की गई है

आरोपित राजपाल वालिया अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए फिल्मी पैंतरे अपना रहा था। हाल ही में एसएसपी द्वारा राजपाल वालिया पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था।


बता दें राजपाल वालिया पर कई लोगों से करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने के मामलों में दीपक मित्तल, राखी मित्तल और राजपाल वालिया के खिलाफ राजपुर और डालनवाला वाला में 10 मुकदमे दर्ज हैं। बता दें दिपक मित्तल और उसकी पत्नी राखी मित्तल अभी भी फरार चल रहे हैं। दोनों की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

आपराधिक इतिहास –
1- मु0अ0सं0 93/20 धारा 420,406 भादवि थाना डालनवाला, देहरादून ।
2- मु0अ0सं0 112/20 धारा 420, 406, 120बी भादवि थाना डालनवाला देहरादून ।
3- मु0अ0सं0 178/20 धारा 420, 406, 120बी भादवि थाना डालनवाला देहरादून ।
4- मु0अ0सं0 179/20 धारा 420, 406, 120बी भादवि थाना डालनवाला देहरादून ।
5- मु0अ0सं0 312/22 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना डालनवाला देहरादून ।