उत्तराखण्ड क्राइम/दुर्घटना हल्द्वानी

हल्द्वानी पुलिस ने 10.28 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक व्यक्ति किया गिरफ्तार, वाहन सीज

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी में नशे का कारोबार दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है इसे रोकने के लिए पुलिस के द्वारा लगातार कार्य की जारी है इसी क्रम में हल्द्वानी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है जानकारी के अनुसारउ0नि0 फिरोज आलम व अन्य कर्मगणों द्वारा एक व्यक्ति वत्सल्य बिष्ट पुत्र स्व0 राजीव बिष्ट नि0 शाहजी निवास सिविल लाईन भोटिया पड़ाव हल्द्वानी हाल निवासी भट्ट वाली गली तिकोनिया हल्द्वानी उम्र-29 वर्ष के द्वारा वाहन संख्या- यू0ए0-01-3595 मारुति जैन से 10.28 ग्राम अवैध स्मैक परिवहन करते हुये गोविन्द ग्राम स्टेडियम रोड गौलापार काठगोदाम से गिरफ्तार किया गया।पूछताछ में गिरफ्तार व्यक्ति द्वारा बताया कि वह काफी समय से स्मैक का सेवन करता हैं तथा फुटकर में भी स्मैक को बेचता हैं यह माल में 2-3 दिन पहले मुशताक निवासी मस्जिद के पास बहेड़ी से लेकर आया था और कार यू0ए0-01-3595 मारुति जैन से काठगोदाम बनभुलपुरा/हल्द्वानी/ क्षेत्र में बेचकर मुनाफा के लालच में आ गया था।वाहन संख्या यू0ए0-01-3595 मारुति जैन के कागज तलब किये गये तो दिखाने से कासिर रहा जिसे एम0वी0 एक्ट के अन्तर्गत सीज किया गया।

पुलिस टीम में उ0नि0 फिरोज आलम ( चौकी मल्ला काठगोदाम ), कानि0 योगेश कुमार (काठगोदाम) कानि0 अशोक रावत (एसओजी) थे।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव