उत्तराखण्ड हल्द्वानी

हल्द्वानी -डीएम वंदना सिंह ने दिए इन मामलों में जांच के आदेश, दोषी पाए जाने पर होगी कार्रवाई

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी में सड़क दुर्घटना में बीते दिन हरगोविंद सुयाल के शिक्षक की मौत मामले में मजिस्ट्रेट को डीएम वंदना सिंह ने जांच के आदेश दे दिए हैं। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह सड़क हादसे से हुई शिक्षक की मौत मामले में जांच करेंगी। इसके बाद यदि विभाग दोषी पाया गया तो मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही भी होगी।


वहीं दूसरी तरफ गौला नदी और नंधौर नदी में पहले ही बरसात में तटबंध बह जाने के मामले में भी जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी परितोष वर्मा को जांच करने के निर्देश दिए हैं। बताया गया है कि भ्रष्टाचार की भेंट चढ़े तटबंध की शिकायत जिलाधिकारी के पास आई है। जिसके बाद यह कार्यवाही की गई है।


जिलाधिकारी ने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।