उत्तराखण्ड क्राइम/दुर्घटना

उत्तराखंड एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी,नशा तस्कर को गिरफ्तार,लाखो में आंकी जा रही स्मैक की कीमत

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड एसटीएफ ने एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के साथ मिलकर हरिद्वार से एक नशा तस्कर को 55 लाख रुपए की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपित पर इससे पहले भी अलग-अलग थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत दो मुकदमे दर्ज हैं


आरोपित की पहचान अमित कुमार पाल (37) पुत्र ऋषिपाल निवासी यमुनोत्री एनक्लेव पटेलनगर के रूप में हुई है। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया है कि आरोपित उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे हरिद्वार के ग्रामीण इलाकों से प्रदेश में नशे की खेप लाता था और अलग-अलग क्षेत्रों के ड्रग पैडलर तक पहुंचता था।


आरोपित को पुलिस की टीम ने मंगलवार रात हरिद्वार के थाना श्यामपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से 550 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। जिसकी कीमत 55 लाख आंकी जा रही है। आरोपित ने बताया वो स्मैक यूपी के बरेली से लेकर आया था। जिसे वह पटेलनगर व आस पास के स्कूल, कॉलेजों में अपने पैडलरो को बेचता था।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव