उत्तराखण्ड देहरादून

पुलिस ने किया हत्याकांड मामले का खुलासा, आरोपित भाई-बहन गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

मसूरी पर भट्टा गांव के पास होमस्टे में ठहरे युवक का बेरहमी से गला काटकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपित भाई-बहन को गिरफ्तार कर लिया है।


मंगलवार को पुलिस ने आरोपित भाई बहन को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें घटना को अंजाम देने वाले आरोपित दिल्ली के रहने वाले हैं। पुलिस द्वारा दी जानकारी के मुताबिक मृतक और युवती के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था।

शादी न करने के चलते आरोपियों ने कपिल को मारने की योजना बनाई थी। आरोपियों के पास से मृतक की कार और घटना में प्रयोग किया गया चाकू बरामद किया गया है। आरोपियों की पहचान अब्दुल्ला (18) पुत्र अबुल बशर निवासी शाहीन बाग और कुदरत (20) पुत्री अबुल बशर के रूप में हुई।


10 सितंबर की सुबह मसूरी के भट्ठा गांव स्थित होम स्टे में रुड़की के आदर्श नगर निवासी कपिल चौधरी का शव मिला था। कमरे में धारदार हथियार से उसका गला कटा हुआ मिला। आरोपित युवक की हत्या कर शव को बेड के नीचे छिपा कर फरार हो गए थे। जांच में पता चला कि कपिल होम स्टे में बीते नौ सितंबर को एक युवक और एक युवती के साथ आया था।