हल्द्वानी में हुई बारिश की वजह से लोगों के बीच में एक बार फिर से पानी की किल्लत होनी शुरू हो गई बता दे की हल्द्वानी में जिस प्रकार से कल बारिश हुई थी इस कारण सिल्ट आ जाने की वजह से एक बार फिर लोगों के बीच में पानी की परेशानी होना शुरू हो गया है जानकारी के अनुसारसोमवार को पेयजल किल्लत से परेशान जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग जल संस्थान के दफ्तर पहुंचे। जहां जिम्मेदार अधिकारी मौजूद नहीं थे। ग्रामीणों का कहना है की शहर में कई जगह पेयजल किल्लत है।
लेकिन शहर के लोग समस्या भी बताएं तो किसे बताएं। ग्रामीणों का कहना है कि हर मानसून सिल्ट आने से फिल्टर प्लांट बंद हो जाता है। जिससे शहर की पेयजल सप्लाई बाधित हो जाती है।
बावजूद इसके जल संस्थान इसकी कोई भी वैकल्पिक व्यवस्था नहीं कर पाता। बता दें जल संस्थान द्वारा टैंकरों के माध्यम से पेयजल सप्लाई कराई जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि शुद्ध पेयजल पहुंचाना जल संस्थान की जिम्मेदारी है लेकिन यहां कोई सुनने वाला नहीं। जिस वजह से लोग दूर-दराज से पानी भरकर लाने को मजबूर हैं।