
माननीय मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाडी उन्नयन योजना 2023- 24 के अंतर्गत बालिका वर्ग (13 से 14 वर्ष ) अद्विका नेगी,बालक वर्ग (10 से 11 वर्ष) कौशल पचवाड़ी , बालक वर्ग (11 से 12 वर्ष) युवराज सनवाल चयनित हुए। सभी की सफलता के लिए विद्यालय प्रबंधक करणवीर गंगोला, रणवीर मेहरा प्रधानाचार्या राधा ऐठानी आदि ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
