हल्द्वानी

हल्द्वानी की सड़कों पर लग रहा भारी जाम, आम जनता को हो रही परेशानी

खबर शेयर करें -

कुमाऊं का प्रवेश द्वार कहे जाने वाले महानगर हल्द्वानी में आज के समय में जाम की समस्याओं का आम जनता को सामना करना पड़ रहा है हल्द्वानी भले ही आज महानगर की गिनती में आ चुका हो लेकिन आज भी हल्द्वानी की सड़क पहले की तरह ही है भले यहां पर वाहनों की संख्या बढ़ गई हो पर उनके आने-जाने की व्यवस्था बिल्कुल भी ना के बराबर है जिसकी वजह से लोगों को कई बार जाम की स्थिति का सामना करना पड़ता है। वही बात की जाए शहर में जिस प्रकार से अतिक्रमण चल रहा है एक मुख्य कारण जान की स्थिति का आप शहर में इसे भी मान सकते हैं बता दे किआज को सुबह से ही जगह-जगह जाम की स्थिती रही । तिकोनिया से लेकर सिंधी चौराहे, एसटीएच के पास, सबसे अधिक जाम लगा। जाम को हटाने में पुलिस के पसीने छूट गए। सड़कों में गड्ढे और नो पार्किंग में खड़े वाहन, अतिक्रमण जाम का मुख्य कारण बने ।