उत्तराखंड में सड़क हादसों को लेकर मामले हर रोज सामने आते हैं वहीं आज त्यौहार के दिन में भी सड़क हादसे को लेकर एक बड़ी खबर पिथौरागढ़ से सामने आ रही है यहां पर 19 साल का युवक सड़क हादसे का शिकार हो गया। हादसे में युवक की मौत हो गई, तो वहीं उसरा 18 वर्षीय साथी गंभीर घायल हो गया। जवान बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।मीडिया रिपोर्टस के हादसा जिला मुख्यालय से सटे धमोड़ क्षेत्र में हुआ है। बताया जा रहा है कि स्कूटी सवार दो युवक घाट से पिथौरागढ़ की ओर जा रहे थे, तभी बीच रास्ते में घाट की तरफ जा रहे कैंटर की स्कूटी से जोरदार टक्कर हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए, स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई। वहीं स्कूटी सवार दूसरा युवक घायल हो गया है। इस सड़क हादसे के बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया।हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां एक युवक को मृत घोषित कर दिया गया है। मृतक की पहचान बालाकोट थरकोट निवासी 19 वर्षीय राहुल पुत्र रविंदर के रूप में हुई है। वहीं घायल की पहचान 18 वर्षीय साथी योगेश पुत्र हीरा निवासी ऐचोली के रूप में हुई है। पुलिस ने राहुल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था। वहीं जवान बेटे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है
Related Articles
करणी सेना के पूर्व जिलाध्यक्ष पर फायरिंग, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
खबर शेयर करें -राजधानी देहरादून में दिन पर दिन बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला देहरादून के जीएमएस रोड से सामने आया है। मंगलवार रात करणी सेना के जिलाध्यक्ष पर बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा […]
वित्तीय अनियमितताओं के चलते सुरेश पाल अधिशासी अभियंता को किया निलंबित
खबर शेयर करें -देहरादून- शासन ने वित्तीय अनियमितताओं के चलते अधिशासी अभियंता को किया निलंबित। सुरेश पाल वर्तमान में नलकूप खंड रुड़की में अधिशासी अभियंता के पद पर तैनात है। अधिशासी अभियंता सुरेश पाल को पद के दुरुपयोग और शासकीय कार्यों का पालन न करने तथा उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने के साथ ही […]
यहां नहर में कूदा व्यक्ति, रेस्क्यू में जुटी SDRF की टीम, तलाश जारी
खबर शेयर करें -ऋषिकेश से बड़ी खबर सामने आ रही है। शनिवार को एक व्यक्ति अचानक चीला शक्ति नहर में कूद गया है। कुनाऊ पुल के पास व्यक्ति की नहर में कूदने की आशंका पर एसडीआरएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। घटना आज की है। जानकारी के मुताबिक व्यक्ति की साइकिल, […]