हल्द्वानी

महिला का पर्स छीनकर भागने वाले युवक को पुलिस ने पकड़ा

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी में चोरी के मामले बढ़ते जा रही है जिन्हें रोकने के लिए पुलिस के द्वारा कार्यवाही की जाती है लेकिन आपराधिक मानसिकता वाले लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं एक ऐसा ही मामला हल्द्वानी का सामने आ रहा है यहां पर एक युवक महिला का पर्स छीनकर फरार हो गया। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर महिला का पर्स बरामद कर लिया है।पुलिस को दी शिकायत में कब्रिस्तान गेट लाईन नम्बर 16 निवासी शाने आलम ने बताया कि उसकी पत्नी गोजाजाली अपने रिश्तेदार के यहां से अपने घर की ओर आ रही थी। इस दौरान जब वह शनि बाज़ार गेट के सामने के गली में पहुँची तो एक युवक उसका पर्स छीनकर फरार हो गया।महिला के पति ने बताया कि उसके पर्स में एक मोबाइल, सोने की चेन-पेंडिल व करीब 300 रूपये की नगदी थी, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भकुनी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, तथा मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।