उत्तराखण्ड

स्वास्थ्य मंत्री ने लगाई योजनाओं की धीमी प्रगति पर अधिकारियों को फटकार,कही ये बात

खबर शेयर करें -

सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने शुक्रवार को अपने शासकीय आवास पर स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न केन्द्र पोषित योजनाओं की एक-एक कर समीक्षा की। बैठक के दौरान मंत्री ने केन्द्र पोषित योजनाओं की धीमी प्रगति पर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।स्वास्थ्य मंत्री ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत प्रदेशभर के सरकारी अस्पतालों में चल रहे निर्माण कार्यों की धीमी प्रगति पर विभागीय अधिकारियों से जवाब तलब किये। इस दौरान विभागीय अधिकारियों को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं के ढुलमुल रवैये पर भी गहरी नाराजगी व्यक्त की।डॉ. रावत ने कहा कि परियोजनाओं के लटकने से इसका सीधा खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है। जबकि राज्य सरकार की कोशिश है कि वह आम लोगों को समय पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं महैया कराए।मंत्री ने विभागीय अधिकारियों से दो टूक कहा कि वह निर्माण कार्यों में हो रही लेटलतीफी को कतई भी बर्दाश्त नहीं करेंगे और गैर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेंगे।मंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि कोई भी कार्यदायी संस्थ्या यदि शर्तां के अनुरूप कार्य पूरा नहीं करती है तो उन्हें ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि जो निर्माण कार्य पूरे कर दिये गये हैं उनके उपयोगिता प्रमाण पत्र शीघ्र भारत सरकार को भेजे जाए।

कुनाल अरोरा
संपादक - News 100 Live
http://www.news100live.com