हल्द्वानी। लाल कुआं क्षेत्र में भारी मात्रा में स्मैक के साथ 2 तस्कर पकड़े गए, इसको लेकर आज हल्द्वानी कोतवाली में प्रेस आयोजित की गई थी जानकारी के अनुसार कोतवाल लालकुआं डी०आर०वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम व एस०ओ०जी० टीम के लालकुंआ क्षेत्र में रात्रि में देखरेख शान्ति व्यवस्था व मादक पदार्थ के विरूद्ध संयुक्त चैकिंग के दौरान सुभाषनगर बैरियर पर मोटर साईकिल अपाची न० यूपी 25 एएक्स 9389 रंग सफेद में कुल 172. 11 ग्राम अवैध स्मैक की चोरी छिपे तस्करी करते हुए 02 तस्करों को गिरफ्तार किया गया। जिसके आधार पर तस्करों के विरूद्ध थाना लालकुआं पर एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
पूछताछ में तस्करों ने अपना नाम नसीम पुत्र लाईक निवासी मोहल्ला अंसारी फतेहगंज जिला बरेली और अभय शर्मा पुत्र दिनेश शर्मा निवासी सिटी सब्ज़ी मंडी बिहारीपुर पुलिस चौकी जिला बरेली बताया। तस्करों ने बताया कि वे स्मेक को बरेली से तस्लीम नाम के व्यक्ति से लेकर लालकुआं समेत अन्य मैदानी व पहाड़ी क्षेत्रों में तस्करी के लिए लाए थे। जिन्हें पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। एसएसपी नैनीताल ने पुलिस टीम के उत्साहवर्धन के लिए ₹5000 इनाम देने की घोषणा की।