हल्द्वानी

हल्द्वानी अंकित हत्याकांड में गिरफ्तार नौकरी नौकरी ने किए कई संसनी खेज खुलासे

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी पुलिस को आखिरकार एक बड़ी कामयाबी और हासिल हो गई है जानकारी के अनुसार बता दें कि अंकित हत्याकांड में शामिल नौकरानी और नौकर को हल्द्वानी पुलिस ने पश्चिमी बंगाल से गिरफ्तार किया है। इससे पहले हत्याकांड की मुख्य आरोपी माही उर्फ डोली और उसके प्रेमी दीप कांडपाल और सपेरे रामनाथ को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। आज एसएसपी पंकज भट्ट ने हत्याकांड से जुड़े दो आरोपियों की गिरफ्तारी कर प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि पुलिस और एसओजी टीम ने राम अवतार और ऊषा को पश्चिमी बंगाल के मालदा से गिरफ्तार किया। नैनीताल पुलिस ने दोनों पर 50- 50 हजार का ईनाम घोषित किया था।बता दें कि विगत 15 जुलाई को कारोबारी अंकित की लाश उसी की कार में तीनपानी बाईपास के पास मिली थी जिसके बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट चिकित्सको ने सांप के काटने की पुष्टि की। पुलिस की जांच में अंकित की हत्या का मामला सामने आया। उसके बाद पुलिस ने हत्याकांड में सपेरे रामनाथ को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद रामनाथ ने हत्याकांड के सारे राज खोल दिए। जिसमें हत्याकांड शामिल माही और उसके प्रेमी दीप कांडपाल और नौकरानी उषा और उसका पति रामअवतार के शामिल होने की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने माही और उसके प्रेमी दीप कांडपाल को रुद्रपुर से गिरफ्तार किया। इस मामले में अभी तक पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। हत्याकांड के बाद फरार चल रहे नौकरानी उषा और उसका पति राम अवतार को पुलिस और एसओजी की टीम ने पश्चिमी बंगाल से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में ऊषा ने बताया कि दो साल पहले माही का इनसे संपर्क हुआ। ऊषा उसके घर पर झाड़ू पोछा और खाना बनाने का काम करती थी। ऊषा और माही दोनों को शराब पीने की आदत थी। ऐसे में अक्सर दोनों साथ बैठकर शराब पीते थे। कभी कभी माही ऊषा की झोपड़ी में भी चली जाती थी। इसी बात को लेकर अंकित चिढ़ता था। ऊषा के पति ने जिस जमीन पर झोपड़ी बना रखी थी। उस खेत मालिक को अंकित ने भड़का दिया। जिससे मालिक ने उससे जमीन खाली करवा दी। जिस कारण वह अंकित से रंजिश रखने लगे थे। माही द्वारा जब अंकित की हत्या का प्लान बनाया तो वह भी शामिल हो गए। हत्याकांड के बाद वह फरार हो गए। फिलहाल पुलिस दोनों को जेल भेजने की तैयारिंकर रही है।