कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत का अवैध कॉलोनियों पर डंडा चला है। उन्होंने इको टाउन एरिया में छापेमारी की। जिसके बाद हल्द्वानी के टाउन एरिया में जमीन की खरीद फरोख्त पर रोक लगा दी गई है।हल्द्वानी में लगातार प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा लोगों की सुविधाओं के नाम पर कॉलोनी बना कर खानापूर्ति करने के मामले की शिकायत मिलने पर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने इको टाउन एरिया में कॉलोनाइजर के यहां छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान उन्हें सुविधाओं के नाम पर कई खामियां मिली।इको टाउन एरिया में छापेमारी के दौरान कॉलोनियों के भीतर फ्लैट बनाकर बेचे जाने का मामला भी सामने आया है। जिसके बाद कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने इस पर कड़ा कदम उठाते हुए तत्काल इको टाउन एरिया में जमीन की खरीद फरोख्त पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही कॉलोनाइजर को नोटिस भी जारी कर दिया है।छापेमारी के बाद कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत का कहना है कि हल्द्वानी शहर के विस्तार के साथ ही कई बड़े प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा प्राधिकरण के नियमों को ताक में रखकर कालोनियां विकसित की जा रही हैं। जिनमें सुविधा के नाम पर उपभोक्ताओं को ठगा जा रहा है।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनके द्वारा अधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि समय-समय पर चेकिंग की जाए। इसके अलावा उन्होंने ऐसे कॉलोनाइजर और प्रॉपर्टी डीलरों के खिलाफ कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं जो लोगों के साथ सुविधाओं के नाम पर खिलवाड़ कर रहे हैं
Related Articles
हल्द्वानी- सूर्या नाला आया तूफान पर ,सवारी भरा वाहन आया चपेट में
खबर शेयर करें -पहाड़ी इलाकों में हो रही बारिश के कारण चोरगलिया मुख्य राज्य मार्ग में स्थित सूर्या नाला भी उफान पर है। नाले को पार करते समय इसमें सवारियों से भरी एक बोलेरो बह गई। लोगों को कार के बोलेरो शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला।सवारियों से भरी बोलेरो पानी में बहते ही सवारियों […]
बड़ी खबर-हल्द्वानी से शुरू हुई अयोध्या के लिए बस सेवा,जानिए कितना है किराया
खबर शेयर करें -22 जनवरी को अयोध्या में राम लला अपने नए मंदिर में विराजने जा रहे हैं। हल्द्वानी सहित कुमाऊं के हजारों लोग इस पल का गवाह बनने की तैयारी में जुटे हैं। इसके लिए अब उत्तराखंड परिवहन निगम ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। काठगोदाम डिपो ने हल्द्वानी से अयोध्या तक सीधी […]
हल्द्वानी के इस पेट्रोल पंप में बड़ा हादसा होने से टला
खबर शेयर करें -हल्द्वानी।यहाँ एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई। बता दें कि काठगोदाम स्थित भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप में लीकेज होने की वजह से आग लग गई, जिसपर समय रहते पुलिस एवं दमकल विभाग की टीम ने काबू पा लिया। इधर पेट्रोलियम इंजीनियरों को लीकेज की मरमत के लिए मौके पर बुलाया […]