हल्द्वानी। यहां बड़ी मुखानी क्षेत्र अंतर्गत चौधरी काम्प्लेक्स में देर रात भीषण आग लग गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।जानकारी के अनुसार, हल्द्वानी के बड़ी मुखानी क्षेत्र अंतर्गत रोला की पुलिया (पीली कोठी रोड स्थित नीम के पेड़ वाली रोड) के पास चौधरी काम्प्लेक्स में स्थित भगवती ट्रेडर्स (हार्डवेयर की दुकान) और मेहरा स्पोर्ट्स की दुकान में शुक्रवार देर रात 12 बजे के बाद भीषण आग लग गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक सबकुछ जलकर राख हो चुका था।बताया जा रहा है कि, वहां से गुजर रहे राहगीरों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी, जिससे समय रहते आग पर काबू पाया गया। अगर फायर ब्रिगेड को समय पर सूचना नहीं मिलती तो शायद आग पूरे काम्प्लेक्स में फैल सकती थी। आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है। आग लगने से दोनों दुकान स्वामी को लाखों-करोड़ का नुकसान हुआ है। भगवती ट्रेडर्स के स्वामी देवेश चौधरी ने बताया कि, देर आग लगने से उनकी हार्डवेयर की दुकान पूरी तरह जलकर राख हो गई, इस आग से उनको करीब 1 करोड़ का नुकसान हुआ है। आग लगने का पता करीब रात दो बजे चला।वहीं मेहरा स्पोर्ट्स के स्वामी केदार मेहरा ने बताया कि, उनको आग लगने का पता रात दो बजे करीब चला, उनकी दुकान में सबकुछ जलकर राख हो गया। उन्होंने बताया कि करीब 5 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है
Related Articles
वनभूलपुरा में अवैध भवन निर्माण के ध्वस्तीकरण के मौके पर दिये निर्देश
खबर शेयर करें -हल्द्वानी।यहां पर आज आयुक्त दीपक रावत ने लाईन नम्बर-8 व 12 वनभूलपुरा में अवैध भवन निर्माण के ध्वस्तीकरण के मौके पर दिये निर्देश। सोमवार सायं आयुक्त दीपक रावत एवं आईजी नीलेश आनन्द भरणे ने बनभूलपुरा लाईन नम्बर 8 व 12 में अवैध रूप से बनाये जा रहे भवनों का स्थलीय निरीक्षण किया। […]
हल्द्वानी में मालिक को नोकरानी से दिल लगाना पड़ा भारी, गलत काम की वीडियो बना कर ब्लैकमेल करना शुरू
खबर शेयर करें -हल्द्वानी के जाने माने व्यापारी का अपने नोकरानी से दिल लगाना महंगा पड़ गया बता दे कि मालिक और नौकरानी के बीच शारीरिक संबंध भी बने इस बीच नौकरानी ने अपने मालिक को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया यही नहीं मालिक इतना मानसिक रूप से परेशान हो गया है कि वह आत्महत्या […]
यहां दहेज की बलि चढ़ी हल्द्वानी की लड़की,डायरी ने किया खुलासा
खबर शेयर करें -आज के समय मे दहेज के मामले सामने आते रहते है। जिनके वजह से लकड़ियां इस दहेज की बलि चढ़ जाती है एक ऐसा ही मामला उधम सिंह नगर के पंतनगर का सामने आ रहा है।जहां हल्द्वानी निवासी एक विवाहिता की मौत के बाद पुलिस को डायरी मिली। डायरी पढ़कर पुलिस भी […]