हल्द्वानी

हल्द्वानी विधायक ने प्रेस वार्ता कर प्रदेश सरकार पर बोला जमकर हमला, कहीं यह बात

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी।यहाँ विधायक सुमित हृदयेश ने एक पत्रकारवार्ता में प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा की भाजपा सरकार में हल्द्वानी का विकास पिछड़ा है। विधायक सुमित हृदयेश ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जीरो टोलरेंस का नारा देने वाली भाजपा सरकार के राज में भ्रष्टाचार चरम पर है । हल्द्वानी में नहर कवरिंग के नाम पर अवैध खनन का खेल सत्तारूढ़ भाजपा के नेताओं द्वारा खेला जा रहा है। गर्मी के मौसम शुरू होते की शहर में अघोषित बिजली कटौती और पीने के पानी की कमी से आम जनमानस में हाहाकार मचा हुआ है। लेकिन सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है।उन्होंने कहा कि पूर्व में स्व डॉ इन्दिरा हृदयेश जी द्वारा कुमाऊं का पर्यटन द्वार होने के कारण व इस क्षेत्र के व्यापारिक महत्व व कुमाऊं की आर्थिक राजधानी होने के कारण हल्द्वानी को विद्युत कटौती से मुक्त रखा गया था। आज दिन में 24 बार निकली कटौती से लोग परेशान है। सड़कों का बुरा हाल है। आज शहर की सड़कें गढ्ढामय है। जगह सड़के खुदी पड़ी है , जिससे आम जनमानस को कई बार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि आम जनता को उचित स्वास्थ्य सुविधायें नहीं मिलने से हॉस्पिटल दर हॉस्पिटल भटकना पड़ रहा है। अब फ्लाई ओवर की योजना सरकार द्वारा लायी जा रही है । जिसको लेकर स्थानीय जनता एवं व्यापारिक वर्ग को विश्वास में लिया जाना आवश्यक है एवं स्थानीय जनता एवं व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखा जाना अत्यन्त आवश्यक है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा विधानसभा हल्द्वानी से सम्बन्धित विकास कार्यों के 10 प्रस्ताव मांगे गये थे जोकि कई महीनों पहले मुख्यमंत्री को उपलब्ध कराये जाने के बावजूद भी कोई ठोस कार्यवाही नही हुई है।इसके अलावा उन्होंने कहा कि कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस पार्टी को मिली ऐतिहासिक जीत साफ संकेत देती है कि जनता भाजपा के कुशासन एवं जुमलेबाजी से त्रस्त हो चुकी है । कर्नाटक विधानसभा के नतीजे सही मायनों में लोकतंत्र की जीत है जहां समाज के सभी वर्गों ने अभूतपूर्व रूप से कांग्रेस को वोट देकर राहुल गांधी जी की भारत जोड़ों यात्रा की अभूतपूर्व सफलता पर अपनी मोहर लगा दी है । कर्नाटक विधानसभा चुनाव नतीजों ने साफ संकेत दिया है कि देश की जनता समाज को तोड़ने वाली भारत विचारधारा से मुक्त होना चाहती है। इस मौके पर राहुल छिमवाल, एनबी गुणवंत, सोहेल सिद्दीकी, हेमंत बगड़वाल, संदीप भैसोड़ा आदि मौजूद रहे।

कुनाल अरोरा
संपादक - News 100 Live
http://www.news100live.com