हल्द्वानी

हल्द्वानी बनभूलपुरा इलाके में सर्वे कार्य रुका, मांगे गए जरूरी रेलवे से नक्शा

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में अतिक्रमण को लेकर मामला सुप्रीम कोर्ट में जाने के बाद इलाके में जिला प्रशासन एवं रेलवे के अधिकारियों के द्वारा सर्वे का काम शुरू हो गया था लेकिन फिलहाल आप इस सर्वे कार्य को रोक दिया गया है जानकारी के अनुसार बनभूलपुरा में रेलवे अतिक्रमण मामले पर चल रही सीमांकन की कार्रवाई को फिलहाल रोक दिया गया है, जिला प्रशासन की टीम ने 9 जगहों पर सर्वे किया, लेकिन अब जिला प्रशासन ने डीआरएम रेलवे से नक्शे और दस्तावेजों की मांग की है जिसके आधार पर फिर से सर्वे का काम शुरू किया जाएगा। जिला प्रशासन की टीम ने डीजीपीएस सिस्टम के माध्यम से कई जगहों पर सर्वे पूरा कर लिया है। लेकिन अब सीमांकन के काम को आगे बढ़ाने के लिए रेलवे के नक्शा और दस्तावेजों की जरूरत है। जिलाधिकारी नैनीताल की तरफ से रेलवे के इज्जतनगर मंडल डीआरएम को पत्र लिखकर जरूरी दस्तावेज मांगे गए हैं, रेलवे के नक्शे और दस्तावेज मिलने के बाद डीजीपीएस सिस्टम के जरिए फिर से सर्वे का काम शुरू किया जाएगा फिलहाल इस काम को रोक दिया गया है।