हल्द्वानी

हल्द्वानी में हुए गोलीकांड का पुलिस ने किया खुलासा ,2 गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी में देर रात पंचक्की चौराहे पर हुए गोलीकांड का खुलासा करते हुए पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है इस गोलीकांड के दो आरोपियों को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है बता दें कि इनके पास से एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुई है। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि देर रात पंचक्की चौराहे के एक कैफे में चंपावत के रहने वाले विशन सिंह को कैफे स्वामी द्वारा उसके दोस्त की अवैध पिस्टल से गोली मार दी। जिसमें बिशन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको सुशीला तिवारी और फिर उसके बाद बरेली अस्पताल रेफर किया गया है।घटना की जानकारी पुलिस को मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले में गहनता से छानबीन शुरू की और सीसीटीवी कैमरे की मदद से बिशन सिंह को गोली मारने वाले कैफे के स्वामी संजय बिष्ट और दीपक बिष्ट को अवैध पिस्टल और दो जिंदा कारतूस के साथ गोला पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है दोनों आरोपी चंपावत के रहने वाले हैं और कैफे में किसी बात पर विवाद होने के बाद युवकों द्वारा बिशन सिंह पर फायर कर दिया गया। एसएसपी ने बताया कि दोनों को सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है

मुकदमे का विवरण

एफआईआर न0 12/23 धारा 307/34 भादवि व 3/25 आर्मस एक्ट
अभियुक्त का विवरण –
1- संजय सिंह बिष्ट उर्फ संजू पुत्र रतन सिंह निवासी ग्राम सांगो थाना व तहसील पाटी जिला चम्पावत उम्र 24 वर्ष
2- दीपक सिंह बिष्ट पुत्र राजेन्द्र सिंह बिष्ट निवासी ग्राम सनुगरा थाना पार्टी जिला चम्पावत उम्र 20 वर्ष हाल निवासी नवाबी रोड कालावती चौराहे के पास कोतवाली हल्द्वानी

आपराधिक इतिहास –
अभियुक्त गणो के विरूद्द थाना चम्पावत में मारपीट व लङाई झगङे का अभियोग दर्ज है । जिसका पूर्ण विवरण ज्ञात किया जा रहा है ।

बरामदगी:-
1- सफेद कपङे के अन्दर एक अदद पिस्टल अवैध MADE IN ITALY व दूसरी तरफ 7.65 अंकित है व
2- 01 अदद खोका कारतूस व 3- 02 अदद जिन्दा कारतूस 7.65 एमएम ।

गिरफ्तारी टीम –

1 श्री प्रमोद पाठक (थानाध्यक्ष थान काठगोदाम )
2 श्री नन्दन सिंह रावत (थानाध्यक्ष कालाढूगीं )
3 श्री नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा
4 श्री रमेश बोरा थानाध्यक्ष मुखानी
5 श्री राजवीर सिंह नेगी ( प्रभारी एसओजी नैनीताल )
6 श्री महेन्द्र राज सिंह ( प्रभारी चौकी दमुवाढूगां )
7 श्री फिरोज आलम ( प्रभारी चौकी मल्ला काठगोदाम )
8 श्री दिनेश जोशी ( प्रभारी चौकी राजपुरा )
9 कानि0 संजय साहनी ( थाना – काठगोदाम )
10 कानि0 हृदयेश कुमार ( थाना – काठगोदाम )
11 कानि प्रेम प्रकाश ( थाना – काठगोदाम )
12 कानि0 लोकेश उपाध्याय ( थाना – काठगोदाम )
13 कानि0 भानू प्रताप (एसओजी )
14 कानि0 अनिल गिरी (एसओजी )
15 कानि0 कुन्दन कठैत (एसओजी )

नोट – श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा फायरिंग की घटना का शीघ्र अति शीघ्र अनावरण करने वाले टीम को 5000/( पांच हजार रूपये ) का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है ।

कुनाल अरोरा
संपादक - News 100 Live
http://www.news100live.com