देहरादून- उच्च शिक्षा विभाग के अधीन सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में अगले सत्र से दाखिले समर्थ पोर्टल के जरिए किए जाएंगे। विभाग ने नई शिक्षा नीति के तहत एकेडमिक क्रेडिट बैंक के लिए भी पंजीकरण शुरू कर दिया है।
उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत के अनुसार प्रदेश सरकार उच्च शिक्षा में डिजिटल इनिशिएटिव को बढ़ावा दे रही है। इसीलिए कॉलेजों में समर्थ पोर्टल के 41 मॉड्यूल लागू किए जाने का काम किया जा रहा है। उच्च शिक्षा के सचिव शैलेश बंगोली के अनुसार आईटी प्रयोग से उच्च शिक्षा में पहाड़ के दूरदराज के इलाकों में गुणवत्ता परक शिक्षा देने का प्रयास किया जा रहा है। इसीलिए नई प्रक्रिया अपनाई जाएगी।