उत्तराखण्ड

बेटा हुआ या बेटी…?, दूसरी बार मां बनी Bharti Singh, इमरजेंसी में हुई डिलीवरी

खबर शेयर करें -

Bharti singh Welcomes Second baby boy

Bharti singh Welcomes Second baby boy: देश की बेहतरीन कॉमेडियन भारती सिंह के घर एक बार फिर खुशियों ने दस्तक दी है। वो दोबारा से मां बन गई हैं। शुक्रवार यानी आज उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है।

दरअसल भारती की डिलीवरी इमरजैसी में हुई। वो अपने फेमस टीवी शो लाफ्टर शेफ्स की शूटिंग के चलते सेट पर जाने वाली थी। तभी सुबह उन्हें अचानक असहज सा महसूस हुआ। कुछ ही देर बाद स्थिति बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जिसके बाद उनकी डिलीवरी की गई।

दूसरी बार मां बनी भारती सिंह Bharti singh Welcomes Second baby boy

भारती ने शुक्रवार सुबह बेटे को जन्म दिया। दोनों मां और बच्चा सुरक्षित और स्वस्थ बताए जा रहे हैं। भारती की डिलीवरी के समय उनके साथ उनके पति हर्ष लिम्बाचिया भी मौजूद रहे। खबरों की माने तो बच्चे के जन्म की खबर के बाद परिवार वाले और दोस्त भी अस्पताल पहुंचे। हालांकि इस खबर को लेकर अभी किसी ने भी पुष्टि नहीं की है।

भारती ने बेटे को दिया जन्म Bharti singh baby boy

बता दें कि हर्ष और भारती का पहले से ही बेटा गोला हैं। हाल ही में ही कपल ने दूसरी प्रेग्नेंसी की जानकारी फैंस के साथ साझा की थी। स्विट्जरलैंड में फैमिली वेकेशन के दौरान उन्होंने ये खुशखबरी दी थी। जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।

Ad Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव