
PM Awas yojana Uttarakhand News: नया साल उत्तराखंड के लिए खास होने वाला है। प्रदेश के लोगों को नई खुशिया मिलने वाली है। उत्तराखंड के 12,856 परिवारों को उनके सपनों का आशियाना मिलने जा रहा है।
उत्तराखंड आवास और नगर विकास प्राधिकरण (उडा) की ये तैयारी अपने अंतिम दौर पर है। 31 दिसंबर तक इसको पूरा करने का लक्ष्य है। 15 आवासीय परियोजनाएं परी होने पर लाभार्थियों तक पहुंचाई जाएगी।
नए साल पर CM Dhami का तोहफा!, 12,856 परिवारों को मिलेगा अपना घर PM Awas yojana Uttarakhand News
दरअसल प्रधानमंत्री आवास (शहरी) के अंतर्गत उत्तराखंड में 15 आवासीय परियोजनाओं का निर्माण अपने अंतिम चरण पर है। इसको लेकर खुद सीएम धामी विभागीय मंत्री होने के नाते परियोजनाओं पर लगातार नजर बनाए हुए है। माना जा रहा है कि 31 दिसंबर तक सभी प्रोजेक्ट पूरे हो सकते है।
पीएम आवास शहरी की 15 परियोजनाएं लगभग पूरी
बताते चलें कि नौ परियोजनाएं साल के शुरुआत में ही पूरी हो जाएंगी। आवासों के आवंटन को लेकर प्रमुख सचिव आवास आर मीनाक्षी सुंदरम ने भी निर्देश दिए हैं। लॉटरी से परियोजनाओं का आवंटन हो चुका है। जल्द ही कब्जा देने की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। आवंटन स्थानीय प्राधिकरण के माध्यम से किया जाएगा


