उत्तराखण्ड

हरिद्वार पुलिस का अनोखा गौ सुरक्षा अभियान, आवारा पशुओं के गले में बांधे रिफ्लेक्टर पट्टे

खबर शेयर करें -

haridwar-police-tying-reflective-collars-cow-neck-fog

हरिद्वार पुलिस ने सड़क सुरक्षा और गौ संरक्षण को एक साथ जोड़ते हुए एक अनोखी और सराहनीय पहल की है। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में चलाए गए इस विशेष अभियान के तहत लावारिस गौवंश और आवारा पशुओं के गले में रिफ्लेक्टर पट्टे बांधे गए, ताकि घने कोहरे और रात के समय सड़क पर उनकी दृश्यता बढ़ाई जा सके।

मैदानी क्षेत्रों में कोहरे के कारण होती है सड़क दुर्घटना

दरअसल, सर्दियों के मौसम में हरिद्वार सहित पूरे मैदानी क्षेत्रों में कोहरे के कारण सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में इजाफा देखने को मिलता है। कई बार सड़क पर अचानक सामने आ जाने वाले पशुओं की वजह से वाहन चालक हादसे का शिकार हो जाते हैं। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश में यह विशेष अभियान शुरू किया गया।

आवारा पशुओं के गले में बांधे रिफ्लेक्टर पट्टे

ज्वालापुर थाना पुलिस ने क्षेत्र में घूम रहे आवारा पशुओं की पहचान कर उनके गले में चमकदार रिफ्लेक्टर पट्टे लगाए। इन पट्टों की मदद से अंधेरे और कोहरे में भी दूर से ही पशुओं को देखा जा सकेगा, जिससे वाहन चालकों को समय रहते सतर्क होने का मौका मिलेगा और दुर्घटनाओं की आशंका कम होगी। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस पहल की खुलकर सराहना की है।

Ad Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव