उत्तराखण्ड

दून अस्पताल में एक बार फिर हुआ विवाद, इलाज में देरी के चलते तीमारदारों ने डॉक्टर को पीटा

खबर शेयर करें -

दून अस्पताल की इमर्जेंसी बिल्डिंग में एक बार विवाद का मामला सामने आया है। इलाज में देरी के चलते तीमारदारों ने डॉक्टर को पीट दिया।

दून अस्पताल में इलाज में देरी के चलते तीमारदारों ने डॉक्टर को पीटा

घटना मंगलवार रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है। दून अस्पताल की इमरजेंसी बिल्डिंग में इलाज में कथित देरी से नाराज़ तीमारदारों ने एक डॉक्टर के साथ मारपीट कर दी। जिसमें डॉक्टर को काफी चोट आई है। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बता दें घटना के वक्त दून अस्पताल चौकी में एक भी पुलिस कर्मी मौजूद नहीं था।

नई नहीं है चिकित्सकों के साथ हाथापाई की घटना

गौरतलब है कि इससे महज दो दिन पहले भी अस्पताल परिसर में ऐसी ही घटना सामने आई थी, जब तीमारदारों ने कई डॉक्टरों और सुरक्षा कर्मियों के साथ हाथापाई की थी। एक बार फिर चिकित्सकों के साथ मारपीट की घटना सामने आने के बाद दून अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

Ad Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव