उत्तराखण्ड

1 करोड़ में हैंडशेक!, आज मेसी से PM Modi करेंगे मुलाकात, स्वागत के लिए पूरी दिल्ली अलर्ट – Lionel Messi Delhi Visit

खबर शेयर करें -

अर्जेंटीना के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान लियोनेल मेसी का आज तीन दिन केभारत दौरे का आखिरी दिन है। बीते दिन मुंबई के बाद आज वो दिल्ली जाएंगे। फुटबॉल की दुनिया के गोट(GOAT) के स्वागत के लिए पूरी दिल्ली तैयार है। सुबह 11 बजे के करीब वो दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेगे। जिसके बाद वो कई साथ कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

आज दिल्ली जाएंगे मेसी Lionel Messi Delhi Visit

बताते चलें कि मेसी और उनका ग्रुप द लीला पैलेस होटल में ठहरेंगे। मेसी के लिए पूरा एक होटल का फ्लोर बुक किया गया है। खबरों की माने तो वो होटल के प्रेसिडेंशियल सूट में रुकेंगे। जिसका किराया करीब 3.5 लाख से लेकर 7 लाख रुपये प्रति रात का है। इसके साथ ही होटल के स्टाफ को भी कड़े निर्देश दिए गए हैं कि फुटबॉलर की मौजूदगी से जुड़ी जानकारी बाहर ना जाए।

करोड़ों में ‘मीट एंड ग्रीट’

आपको बता दें कि मेसी के लिए एक खास क्लोज्ड-डोर मीट एंड ग्रीट कार्यक्रम भी रखा गया है। खबरों की माने तो कुछ कॉर्पोरेट समूहों द्वारा मेसी से मिलने के लिए करीब एक करोड़ रुपए खर्च किए हैं। मतलब मेसी के एक हैंडशेक की कीमत करोड़ों में।

मेसी से PM Modi करेंगे मुलाकात Lionel Messi To Meet PM Modi

बताते चलें कि इस दौरे के दौरान आज मेसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे। इसके अलावा भारत के मुख्य न्यायाधीश, सांसदों और कुछ भारतीय खिलाड़ी भी मेसी से मिलेंगे। जिसमें क्रिकेटर्स और ओलंपिक और पैरालंपिक मेडल विजेता शामिल है।

शाम को विदा लेंगे मेसी

इन सभी मीट एंड ग्रीट के बाद मेसी शाम करीब 6:15 पर एयरपोर्ट के लिए निकल जाएंगे। रात आठ बजे वो भारत से विदा लेंगे। उनका ये तीन दिन का दौरा आज रात खत्म हो जाएगा।

Ad Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव