उत्तराखण्ड

विंटर टूरिज्म पर धामी सरकार का फोकस: स्नो लेपर्ड साइटिंग शुरू करने के दिए निर्देश

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड सरकार राज्य में शीतकालीन यात्रा को प्रोत्साहित करने के लिए प्रभावी कदम उठा रही है। इसी के मद्देनजर सीएम धामी ने स्नो लेपर्ड साइटिंग, हेली-स्कीइंग तथा हिमालयन कार रैली को तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं।

CM ने दिए सभी जिलों को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश

मुख्यमंत्री धामी ने आगामी 20 दिसंबर तक शीतकालीन यात्रा के दृष्टिगत केएमवीएन और जीएमवीएन की सभी व्यवस्थाओं और सुविधाओं को दुरुस्त करने तथा होटल मालिकों के साथ बैठक आयोजित करने के निर्देश भी दिए हैं। सीएम ने सभी जिलाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जिलों के प्रमुख पर्यटक स्थलों से संबंधित सड़क, होटल और अन्य बुनियादी सुविधाएं पूर्ण रूप से दुरुस्त होनी चाहिए।

सड़क मार्ग से यात्रा कर व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे CM

सीएम धामी खुद सड़क मार्ग से यात्रा कर व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही शीतकालीन यात्रा से संबंधित विभिन्न हितधारकों के साथ दिल्ली में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित करने के निर्देश भी दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने “वन डिस्ट्रिक्ट–वन फेस्टिवल” के तहत राज्य के हर जनपद में एक-एक भव्य महोत्सव आयोजित करने के निर्देश दिए, जो संबंधित जनपद की विशिष्ट पहचान बने।

आम जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने पर दिया जोर

सीएम ने निर्देश दिए कि इन महोत्सवों में उस जनपद के विशिष्ट महानुभावों, प्रवासियों, ग्राम प्रधानों से लेकर वरिष्ठ अधिकारियों तक की सहभागिता सुनिश्चित की जाए। साथ ही राज्य स्तर पर एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का भव्य महोत्सव आयोजित करने के भी निर्देश दिए गए, जिसमें देश-विदेश से विशिष्ट व्यक्तियों और प्रवासियों को आमंत्रित किया जाएगा। सीएम ने इन आयोजनों में आम जनता की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया

Ad Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव