उत्तराखण्ड

गंगोत्री हाईवे पर देवदार कटान के खिलाफ रक्षा सूत्र, लोगों ने पेड़ों पर बांधे रक्षा सूत्र

खबर शेयर करें -

गंगोत्री नेशनल हाइवे पर झाला–भैरों घाटी के बीच ऑल वेदर रोड परियोजना के नाम पर हो रहे देवदार कटान को लेकर स्थानीय लोगों और पर्यावरण प्रेमी अब सड़कों पर उतरने लगे हैं। देवदार के हरे-भरे जंगलों की सुरक्षा के लिए लोगों ने रक्षा सूत्र आंदोलन शुरू किया है।

गंगोत्री हाईवे पर देवदार कटान के खिलाफ आंदोलन शुरू

भागीरथी इको-सेंसिटिव ज़ोन के भीतर सड़क चौड़ीकरण को लेकर लोगों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। उनका कहना है कि हिमालय, गंगा और ग्लेशियरों की सेहत सीधे इन जंगलों पर निर्भर करती है। देवदार, जो इस क्षेत्र की जैव-विविधता और मिट्टी को थामे रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, उनके कटने से आपदाओं का खतरा कई गुना बढ़ जाता है।

देवदार के पेड़ों पर बांधे रक्षा सूत्र

आंदोलन को सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित चारधाम निगरानी समिति के सदस्य हेमंत ध्यानी और वरिष्ठ पर्यावरणविद् सुरेश भाई का समर्थन मिला। वही RSS (Rashtriya Swayamsevak Sangh) ने भी इस कार्यक्रम को अपना समर्थन दिया है। पर्यावरण प्रेमियों के साथ-साथ सठिया लोगों ने एकत्रित होकर सैकड़ों पेड़ों को धागे बांधकर उनकी रक्षा का संकल्प लिया।

Ad Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव