उत्तराखण्ड

हल्द्वानी: सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले सुरक्षा कड़ी, पुलिस-प्रशासन का संयुक्त फ्लैग मार्च,देखे वीडियो

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। बनभूलपुरा रेलवे अतिक्रमण मामले पर सुप्रीम कोर्ट में कल आने वाले अहम फैसले से पहले शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस, प्रशासन और रेलवे पुलिस बल ने मंगलवार को संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला।

video- https://youtu.be/4saP01_rAcs?si=tXLWemTXT8ilmTP_

फ्लैग मार्च का नेतृत्व एडीएम विवेक राय, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान और एसपी सिटी मनोज कत्याल ने किया। अधिकारियों ने क्षेत्र का पैदल निरीक्षण कर हालात का जायजा लिया और स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।

अधिकारियों ने बताया कि—

  • सुप्रीम कोर्ट में कल फैसला आने के मद्देनज़र शहर में सुरक्षा पुख्ता कर दी गई है।
  • सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
  • लोगों से अपील की गई है कि कोर्ट के फैसले का सम्मान करें।
  • कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
  • अराजक तत्वों से सख्ती के साथ निपटने को पुलिस पूरी तरह तैयार है।

फिलहाल पूरे क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी गई है और पुलिस-प्रशासन हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है।

Ad Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव