उत्तराखण्ड

Good News: बीमार होने पर नहीं रुकेगा PRD जवानों का मानदेय, मंत्री ने दिए निर्देश

खबर शेयर करें -
बीमार होने पर नहीं रुकेगा PRD जवानों का मानदेय, मंत्री ने दिए निर्देश

बीमार होने पर अगर पीआरडी जवान अस्पताल में भर्ती रहता है तो अब 6 महीने तक उसका मानदेय नहीं रोका जाएगा। सचिवालय स्थित एफआरडीसी सभागार में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने अधिकारियों को इसके निर्देश दिए।

PRD के लिए हटेगा ‘स्वयंसेवक’ शब्द: मंत्री

बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि विभाग PRD जवानों की सभी जायज मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करेगा। उन्होंने कहा कि पीआरडी के लिए स्वयं सेवक के बजाय दूसरा उचित शब्द इस्तेमाल करने की मांग पर भी उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है।

PRD संगठन प्रतिनिधियों ने उठाया 365 दिन रोजगार का मुद्दा

मंत्री ने बताया कि पीआरडी जवानों को मिलने वाली सहायता राशि में इजाफा करने और बीमार होने की दशा में मानदेय नियमित रूप से देने के निर्देश जारी किए गए हैं। बैठक में PRD संगठन प्रतिनिधियों ने 365 दिन रोजगार दिए जाने का मुद्दा उठाया। जिसके बाद मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को इस दिशा में कदम उठाने के लिए निर्देश दिए

Ad Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव