उत्तराखण्ड

Gold Price Today: सोने की चमक हुई फीकी!, जानें कितना सस्ता हुआ रेट

खबर शेयर करें -

gold-price-today

Gold Price Today: सोने की चमक कम होती नजर आ रही है। आज मंगलवार, 9 दिसंबर को सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। बताते चलें कि MCX में 5 फरवरी 2026 वाले गोल्ड फ्यूचर की ट्रेडिंग मंगलवार को 1,30,045 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत से शुरू हुई। तो वहीं आखिरी कारोबारी दिन ये 1,29,605 रुपए पर बंद हुआ था।

Gold Price Today: सोने की चमक हुई फीकी!,

आज यानी 9 दिसंबर की सुबह 10:45 बजे MCX पर 5 फरवरी 2026 का एक्सपायरी वाला गोल्ड 1,29,962 रुपए पर ट्रेड करता दिखा। जो कि बीते दिन से करीब 360 रुपए कम है। शुरुआती कारोबार में MCX गोल्ड 1,30,158 रुपए के हाई लेवल पर पहुंच गया था।

आपके शहर में सोने का भाव Gold Price Today

दिल्ली में सोने के कीमत

  • 24 कैरेट – 1,30,240 रुपए
  • 22 कैरेट – 1,19,400 रुपए
  • 18 कैरेट – 97,720 रुपए

मुंबई में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)

  • 24 कैरेट – 1,30,910 रुपए
  • 22 कैरेट – 1,19,250 रुपए
  • 18 कैरेट – 97,570 रुपए

कोलकाता में सोने के दाम

  • 24 कैरेट – 1,30,090 रुपए
  • 22 कैरेट – 1,19,250 रुपए
  • 18 कैरेट – 97,570 रुपए

लखनऊ में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)

  • 24 कैरेट – 1,30,240 रुपए
  • 22 कैरेट – 1,19,400 रुपए
  • 18 कैरेट – 97,720 रुपए

देहरादून में सोने के दाम

22 कैरेट -₹1,20,500

 24 कैरेट- ₹1,30,500

Ad Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव