उत्तराखण्ड

बागेश्वर दौरे पर CM: सुबह-सुबह सरयू नदी के तट पर पहुंचे, विभिन्न विकास कार्यों का किया निरीक्षण

खबर शेयर करें -

cm dhami bageshwar

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बागेश्वर के दो दिवसीय दौरे पर हैं। रविवार को मुख्यमंत्री मॉर्निंग वॉक पर निकले। सबसे पहले सीएम सरयू नदी के तट पर पहुंचे। जहां उन्होंने वहां चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया।

सरयू नदी पर विकास कार्यों का किया निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान ही मुख्यमंत्री धामी ने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना। साथ ही सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में उनका फीडबैक लिया। इसके बाद सीएम ने इंडोर स्टेडियम पहुंचकर नवोदित खिलाड़ियों के साथ बैडमिंटन खेलते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।

BAGESHWAR NEWS
इंडोर स्टेडियम में सीएम धामी

इंडोर स्टेडियम में सीएम ने की युवा खिलाड़ियों से बातचीत

सीएम धामी ने युवा खिलाड़ियों से बातचीत कर उन्हें मिल रही सुविधाओं के विषय में भी जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कहा सरकार प्रदेश में खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को विश्व स्तरीय बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है, ताकि उत्तराखंड के उभरते प्रतिभाशाली खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धाओं के लिए पूरी तरह तैयार हो सकें

Ad Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव