उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में गिरेगा पारा: मौसम विभाग ने जारी किया 3 जिलों के लिए बारिश-बर्फ़बारी का अलर्ट, ठंड के लिए रहें तैयार

खबर शेयर करें -
winter weather mausam

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग ने पर्वतीय इलाकों के लिए बारिश की संभावना जताई है। जबकि 3200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है।

तीन जिलों के लिए बारिश-बर्फ़बारी का अलर्ट

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 7 दिसंबर को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में बारिश होने के आसार हैं। जबकि 3200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है। जिसका असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिलेगा। खासकर सुबह-शाम की ठंड लोगों को परेशान कर सकती है।

उत्तराखंड में आने वाले दिनों में गिरेगा पारा

मौसम वैज्ञानिकों की माने तो उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ चक्रवर्ती प्रसार और बंगाल की खाड़ी में सक्रिय दबाव जैसे गतिविधियों के चलते पहाड़ों से लेकर मैदान तक तापमान में गिरावट आई है। अगले कुछ दिनों में सर्दी में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। साथ ही शीत लहर और कोहरा भी परेशानी बढ़ाएगा

Ad Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव