उत्तराखण्ड

नशा मुक्त अभियान फेल? हर की पौड़ी पर खुलेआम बिक रही शराब, निगरानी तंत्र पर उठने लगे सवाल

खबर शेयर करें -

haridwar

उत्तराखंड को नशा मुक्त करने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। लेकिन धर्मनगरी हरिद्वार में पुलिस प्रशासन की नाक के नीचे शराब माफिया अवैध शराब की बिक्री कर रहे हैं। बेखौफ शराब माफिया शराब से भरे बैग लेकर हर की पौड़ी क्षेत्र में बेच रहे हैं। लेकिन उनपर एक्शन लेता कोई नजर नहीं आ रहा है।

गंगा किनारे पुलिस के सामने बिक रही अवैध शराब

प्रदेश में नशा-मुक्त उत्तराखंड अभियान को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी लगातार अधिकारियों को कड़े निर्देश दे रहे हैं। सरकार का कहना है कि नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है। लेकिन इन दावों के बीच धर्मनगरी हरिद्वार के हर की पौड़ी क्षेत्र में एक अलग ही तस्वीर सामने आ रही है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि मेला नियंत्रण कक्ष(CCR) जहां 24 घंटे पुलिस के जवान ओर PAC की एक यूनिट की तैनाती रहती वहां से चंद कदमों की दूरी पर अवैध शराब खुलेआम बेची जा रही है।

स्थानीय लोगों ने लगाया पुलिस से मिलीभगत होने का आरोप

शहर के चौक-चौराहों पर लगे cctv कैमरों की लगातार निगरानी के बावजूद ये काम बिना रोक-टोक के जारी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में तैनात पुलिस देखकर भी अनदेखा कर रही है। कुछ लोगों ने तो यहां तक आरोप लगया कि कोतवाली नगर के अंतर्गत आने वाली रोड़ी बेलवाला चौकी की मिलीभगत के बिना ये धंधा संभव ही नहीं है। जिसका प्रमाण स्थानीय लोगों ने मौके पर ही रोड़ी बेलवाला चौकी से आई एक फोन कॉल से दिया जिसमें रोड़ी बेल वाला चौकी में तैनात एक सिपाही शराब माफिया को फोन करके कोतवाली नगर मे तैनात अपने किसी रिश्तेदार का भी ध्यान रखने के लिए कहता हुआ साफ दिखाई दे रहा है…

हरिद्वार पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि नशा-मुक्त अभियान की सफलता तभी संभव है जब अवैध शराब के नेटवर्क को जड़ से खत्म किया जाए…खासकर उन इलाकों में जो धार्मिक और संवेदनशील माने जाते हैं। प्रशासन की ओर से इस संबंध में अभी कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है, लेकिन लोगों की बढ़ती शिकायतों ने सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं

Ad Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव