
देहरादून में जगह-जगह हो रही सड़क की खुदाई पर रोक लगा दी है। बता दें आम लोगों की शिकायतों का संज्ञान लेने के बाद ये एक्शन लिया है।
देहरादून में सड़क की खुदाई पर लगी रोक
देहरादून शहर के कई इलाकों में बीते दिनों बिना स्वीकृति सड़क खुदाई की शिकायतें लगातार सामने आ रही थीं। इस मामले में QRT टीम की रिपोर्ट के आधार पर जांच की। जांच में पाया कि रिस्पना आराख, कारगी ग्रांट, मोथरावाला रोड, चुक्खूवाला, रिंग रोड, सिंघनीवाला बायपास समेत कई जगहों पर बिना मंजूरी सड़कों की खुदाई की जा रही थी।
परियोजना समन्वय समिति ने जारी किए आदेश
परियोजना समन्वय समिति ने इसका संज्ञान लिया है। 6 दिसंबर को आदेश जारी किया गया है। जिसमें स्पष्ट कहा है कि भविष्य में किसी भी प्रकार की नई रोड कटिंग अनुमति अगले दो महीने तक नहीं दी जाएगी।

2 महीने बाद समीक्षा के बाद आगे की अनुमति पर होगा विचार
प्रशासन ने कहा कि कई जगहों पर सड़क पर खुदाई, सीमेंटेड पाइपलाइन, केबिल डालने और अन्य निर्माण कार्यों के नाम पर सड़क को नुकसान पहुंचाया गया है, जिसके चलते यातायात पर बड़ा असर हुआ है और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। परियोजना अधिकारी ने यह भी कहा कि दो महीने बाद स्थिति की समीक्षा के बाद ही आगे की अनुमति पर विचार होगा।



