
प्रदेश के करीब 14 लाख राशन उपभोक्ताओं को सरकारी राशन की दुकानों से मिलने वाले नमक के लिए अब शायद अगले साल तक इंतजार करना पड़ सकता है।
उत्तराखंड में नमक की सप्लाई पर लगी रोक
दरअसल, सरकारी राशन की दुकानों से मिलने वाले नमक में रेत जैसी चीजें मिलने की शिकायतें लगातार सामने आ रही थी। इसके बाद सरकार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए। जांच में नमक के नमूनों में अघुलनशील तत्व पाए गए, जिसके चलते खाद्य विभाग ने नमक की आपूर्ति तुरंत रोक दी।
उपभोक्ताओं को करना पड़ेगा लंबा इंतजार
जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी के. के. अग्रवाल ने बताया कि जब तक शासन से स्पष्ट दिशा-निर्देश नहीं मिल जाते, तब तक नमक का वितरण शुरू नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं की सुरक्षा और गुणवत्ता प्राथमिकता है, इसलिए निर्णय में सावधानी बरती जा रही है।फिलहाल लाखों राशन कार्डधारियों को इंतजार करना पड़ेगा कि सरकार आगे क्या फैसला लेती है

