
पौड़ी में गुलदार का आतंक ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा है। गजल्ड गांव में गुलदार ने एक शख्स को अपना निवाला बना लिया। घटना के बाद से ग्रामीणों में वन विभाग को लेकर आक्रोश है। मौके पर पहुंचे वन कर्मचारियों को ग्रामीणों ने कमरे में बंद कर दिया। गांव में हंगामा बढ़ता देख जिलाधिकारी मौके पर पहुंची।
पौड़ी में गुलदार ने शख्स को बनाया निवाला
घटना गुरुवार सुबह की है। गांव में गुलदार ने एक शख्स पर जानलेवा हमला कर मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। घटना के बाद से ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला। गांव के लोगों ने जिलाधिकारी और गढ़वाल डीएफओ को तुरंत मौके पर बुलाने की मांग की। विवाद बढ़ता देख स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी भी मौके पर पहुंच गए।
गांव के लोगों ने किया वन कर्मचारियों को कमरे में बंद
गुलदार के हमले में एक और मौत के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है। गांव के लोगों ने सरकार और वन विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही जनप्रतिनिधियों से मुख्यमंत्री धामी और वन मंत्री सुबोध उनियाल से तत्काल बात कराने की मांग पर अड़ गए। फोन न उठने पर ग्रामीणों का गुस्सा और बढ़ गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने वन विभाग के कर्मचारियों को एक कमरे में बंद कर विरोध तेज कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि पहाड़ों में गुलदार के हमले लगातार हो बढ़ रहे हैं और वन विभाग सो रहा है।
आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग की ओर से हर बार निचले कर्मचारियों को भेजकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया जाता है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि जब तक जिलाधिकारी और गढ़वाल डीएफओ मौके पर नहीं पहुंचते, वन विभाग के कर्मचारियों को कमरे से बाहर नहीं निकाला जाएगा। गांव में हंगामा बढ़ा देख पौड़ी की जिलाधिकारी स्वाति एस.भदौरिया मौके पर पहुंचीं और हालात को कंट्रोल करने की कोशिश की।
DM को देख सड़क पर लेटे ग्रामीण
डीएम को देख ग्रामीणों ने सड़क पर लेटकर जाम लगा दिया। डीएम ने आश्वासन दिया कि गुलदार को नष्ट करने के लिए प्रशिक्षित शूटर भेज दिए गए हैं और मृतक के परिवार को हरसंभव सहायता दी जाएगी। डीएम के आश्वासन के बाद ग्रामीण धीरे-धीरे शांत हुए और माहौल सामान्य होने लगा, लेकिन लोगों में डर और नाराजगी अब भी कायम है। गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और वन विभाग ने पूरे क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है।

