उत्तराखण्ड

चंपावत हादसे पर CM ने जताया दुख, घायलों के बेहतर उपचार के लिए चिकित्सकों को दिए निर्देश

खबर शेयर करें -
CM Dhami phone

चंपावत हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है। साथ ही घायलों के बेहतर उपचार के लिए चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

चंपावत हादसे में पांच लोगों की मौत

बता दें चंपावत के बागधार क्षेत्र में गुरुवार रात बारात से लौट रही बोलेरो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मृतकों की पहचान प्रकाश चंद्र उनियाल, केवल चंद्र उनियाल, सुरेश नौटियाल, प्रियांशु चौबे, भावना चौबे के रूप में हुई है। जबकि देवीदत्त पांडे, धीरज उनियाल, राजेश जोशी, चेतन चौबे, भास्कर पांडे घायल हैं।

सीएम धामी ने जताया दुख

चंपावत हादसे में 5 लोगों के निधन पर दुख व्यक्त किया है। सीएम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा ‘ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और शोकाकुल परिजनों को इस अत्यंत दुखद घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। साथ ही सीएम ने घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए उनके उपचार और आवश्यक सहायता सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं।

Ad Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव