
देहरादून में अवैध शराब पर शिकंजा कसते हुए आबकारी विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। अधोईवाला इलाके में की गई छापेमारी के दौरान विभाग की टीम ने एक मकान से 13 पेटी अवैध शराब जब्त की। शुरुआती जांच में सामने आया कि यह पूरी सप्लाई शादी और पार्टी आयोजन के नाम पर चलाए जा रहे तस्करी नेटवर्क का हिस्सा थी।
नकली लेबल चिपकाकर महंगे दामों में की जा रही थी बिक्री
छापेमारी में खुलासा हुआ कि शराब पर नकली लेबल चिपकाकर इसे महंगे ब्रांड का रूप दिया जा रहा था, ताकि इसे ऊंचे दामों पर बाजार में उतारा जा सके। मौके से मुख्य आरोपी वकील अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके नेटवर्क और सप्लायरों की तलाश जारी है।
जारी रहेगा आबकारी विभाग का अभियान
इसी बीच देर रात कांवली रोड पर की गई एक अलग कार्रवाई में 10 पेटी और शराब बरामद की गई। लगातार बरामदगी ने देहरादून में सक्रिय अवैध शराब गिरोहों में हड़कंप मचा दिया है। अधिकारियों का कहना है कि अवैध शराब के कारोबार पर पूरी तरह नकेल कसने के लिए आने वाले दिनों में और भी सख्त अभियान चलाए जाएंगे

