
Who is samantha husband Raj Nidimoru: सोमवार 1 दिसंबर को सामंथा रुथ प्रभु और राज निदिमोरु ने गुपचुप शादी कर ली है। शादी की तस्वीरें सामंथा ने खुद इंस्टागाम पर शेयर की हैं। शादी तमिलनाडु के कोयंबटूर स्थित ईशा योग केंद्र में की गई। बता दें कि दोनों राज और सामंथा की ये दूसरी शादी है। जिसके बाद लोगों के मन में सवाल है कि सामंथा के दूसरे पति Raj Nidimoru है कौन और करते क्या है? कितनी नेट वर्थ है और उनकी पहली शादी क्यों टूटी, चलिए जान लेते है।
कौन हैं सामंथा के दूसरे पति राज ? Who is samantha husband Raj Nidimoru
बताते चलें कि राज निदिमोरु एक इंडियन-अमेरिकन फिल्ममेकर, राइटर और प्रोड्यूसर हैं। साथ ही वो फेमस सीरीज’द फैमिली मैन’ के क्रिएटर, डायरेक्टर, राइटर और प्रोड्यूसर भी हैं। कृष्णा डीके साथ मिलकर उन्होंने फर्जी वेब सीरीज भी दी है।
साथ ही स्त्री और गो गोवा गॉन जैसी सुपरहिट फिल्मों की कहानी का क्रेडिट भी इन दोनों को ही जाता है। जहां अभिनेत्री ने नागा चैतन्य से तलाक के बाद शादी की। तो वहीं राज का भी उनकी पहली पत्नी के साथ विवादित रिश्ता रहा है।
उम्र में 12 साल का अंतर
वैसे तो राज लाइमलाइट से दूर ही रहते है। हालांकि सामंथा के साथ डेटिंग की खबरों के चलते वो चर्चाओं में आ गए। 4 अगस्त, 1975 को राज निदिमोरु का जन्म तिरुपति, आंध्र प्रदेश में हुआ। अभी फिलहाल उनकी उम्र 50 साल(raj nidimoru age) हैं। तो वहीं सामंथा 38(samantha age) साल की है। फिल्ममेकिंग के पैशन के चलते उन्होंने अपना सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग का करियर छोड़ दिया। जिसके बाद उन्होंने कृष्णा डीके के साथ टीम बनाई। आज ये जोड़ी Raj & DK के नाम से मशहूर है।
राज और डीके की फिल्में
राज और डीके ने पहले इंडिपेंडेंट क्रिएटर्स के तौर पर फिल्ममेकिंग की शुरुआत की। शुरुआत उन्होंने एक्सपेरिमेंटल शॉर्ट्स और शॉर्ट फीचर फिल्मों से की। साल 2009 में उनकी पहली फीचर फिल्म 99 थी। साल 2003 में उन्होंने इंग्लिश फिल्म ‘फ्लेवर्स’ बनाई। 2011 में ‘शोर इन द सिटी से उन्हें सफलता मिली। जिसके बाद ‘गो गोवा गॉन’, ‘हैप्पी एंडिंग’, ‘ए जेंटलमैन’ और ‘अनपॉज्ड’ आदि जैसी फिल्में बनाई।
राज निदिमोरु की पहली शादी
राज की पहली शादी श्यामाली डे(Raj Nidimoru first wife) से हुई। हालांकि साल 2022 में दोनों ने ऑफिशियली तलाक ले लिया। राज और सामंथा पहली बार ‘द फैमिली मैन सीजन 2’ के सेट पर मिले।
इस सीजन में सामंथा ने विलेन का किरदार निभाया था। ये सीरीज 2021 में रिलीज हुई। कहा जाता है कि शूटिंग के दौरान ही राज और सामंथा नजदीक आए। इसके एक साल बाद राज ने अपनी पत्नी श्यामली को तलाक दे दिया था।
राज निदिमोरु की नेट वर्थ
राज निदिमोरु की नेट वर्थ 45 से 60 करोड़ रुपये के बीच है। तो वहीं कई कई मीडिया रिपोर्ट्स में हालिया OTT प्रोजेक्ट्स को मद्देनजर रखखर नेट वर्थ 85 करोड़ रुपए आंकी गई है। तो वहीं सामंथा की नेट वर्थ 110-120 करोड़ रुपए बताई जाती है। हालांकि, इन आंकड़ों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है



