उत्तराखण्ड

रेलवे अतिक्रमण मामले पर SC के फैसले से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 21 लोगों को हिरासत में लिया

खबर शेयर करें -
Nainital police रेलवे अतिक्रमण मामले पर SC के फैसले से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 21 लोगों को हिरासत में लिया

हल्द्वानी के बनभूलपुरा में रेलवे अतिक्रमण मामले पर सुप्रीम कोर्ट आज बड़ा फैसला सुना सकता है। SC के फैसले से पहले नैनीताल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।

एहतियात के तौर पर पुलिस ने 21 लोगों को हिरासत में लिया

नैनीताल पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले सोमवार देर शाम 21 लोगों को एहतियात के तौर पर हिरासत में लिया है। नैनीताल के एसएसपी मंजुनाथ टीसी ने इस संबंध में जानकारी दी है। एसएसपी ने बताया कि सोशल मीडिया के साथ ही सभी तरह की गतिविधियों पर पुलिस की नजर है।

ये भी पढ़ें: रेलवे भूमि पर अतिक्रमण मामला: 2 दिसंबर को आएगा SC का फैसला, बनभूलपुरा में अलर्ट

उपद्रवियों पर की जाएगा कार्रवाई

पुलिस ड्रोन से पूरे क्षेत्र पर नजर बनाये हुए है। एसएसपी का कहना है कि किसी भी तरह की उपद्रवी घटना या साजिश करने वालों के खिलाफ की जाएगी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं बेलबाबा बॉर्डर बैरियर, आम्रपाली बैरियर (हल्द्वानी), हल्दूचौड़–रामनगर रूट, गडप्पू (कालाढूंगी), बारापत्थर, भीमताल, खैरना, सुभाष नगर बैरियर पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

ये है पूरा मामला

बता दें नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में लोगों ने रेलवे की करीब 30 एकड़ भूमि पर कब्जा कर रखा है. इस इलाके में करीब चार हजार परिवार बसे हुए हैं. जिन्होंने पक्के घर बनाए हुए हैं. उत्तराखंड हाईकोर्ट ने यहां बसे लोगों को हटाने के आदेश दिए थे. रेलवे ने अतिक्रमणकारियों को यहां से हटाने का नोटिस जारी किया था. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने अतिक्रमणकारियों के पुनर्वास के निर्देश दिए थे

Ad Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव